आज घोषित हो सकती है प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की तारीख
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग आज यानि शुकवार को कर सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस अब से कुछ ही देर में राजधानी दिल्ली में होने वाली है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग साथ में मप्र विधानसभा उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर सकता है।
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग इन दिनों उम्मीदवार से नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करा रहा है। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस भी जोर लगा रही है। भाजपा जहां सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए लोगों का मन टटोलने के साथ-साथ जिताऊ प्रत्याशियों को खोज रही है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दावा किया है कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के ग्वालियर, गुना, भिंड व मुरैना संसदीय क्षेत्रों के 76 हजार 361 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। अब हम सब मिलकर कांग्रेस को हराएंगे।