यूपी : चलती ट्रैन के नीचे आया बच्चा, असिस्टेंट लोको पायलट ने बचाई मासूम की जान
यूपी : रेलवे लाइन के किनारे 2 बच्चे खेल रहे थे। जिसमे एक 2 साल का ओर 15 साल का बचा था। खेलते खेलते एक 15 साल के लड़के ने अपने साथ खेल रहे दूसरे बच्चे को ट्रैन के आगे फेक दिया। अचानक से चलती ट्रेन के नीचे फेंक देने से ट्रैन के लोको पायलट ने अपनी सुजबुझ दिखा दिखा कर बच्चे की जान को बचा ली। अचानक ट्रेन इंजन के नीचे आए बच्चे को देख ट्रेन चला रहे असिस्टेंट लोको पायलट अतुल आनंद ने एकदम ट्रेन को रोक दिया। जिससे बच्चा ट्रैन के इंजिन के निचे फ़स गया था।
इस दौरान बच्चे की मां उसके परिजन भी मौके पर वहा पहुंच गए थे । इसके बाद बच्चे को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला गया। ट्रैन असिस्टेंट लोको पायलट अतुल आनंद की सूझबूझ से ही बच्चे की जान बच सकी। यह पूरा मामला आगरा कैंट स्टेशन के पास का बताया जा रहा है बच्चे के ट्रेन के नीचे आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।