झारखण्ड : राशन दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, विशेष टीम कर रही मामले की जांच
रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारसुतिया मोहल्ले में मंगलवार की रात अपराधियों ने एक राशन दुकानदार को गोली मार दी। इस वारदात में राशन दुकानदार चंदन कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तत्काल द होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि चंदन की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है।
इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में बनी विशेष टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विद्याशंकर ने बताया कि चंदन पारसुतिया मोहल्ले में राशन दुकान चलाता है। मंगलवार की रात लगभग 9 बजे उसकी दुकान पर सामान खरीदने के लिए गोलगप्पा बेचने वालों की भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। उन्होंने पहले गोलगप्पे वाले से गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा। जब गोलगप्पे वाले ने सामान खत्म होने की बात कही, तो अपराधी उसे धमकी देने लगे। गरीब गोलगप्पे वाले को बचाने के लिए राशन दुकानदार चंदन ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद अपराधी गोलगप्पे वाले को छोड़कर चंदन से ही उलझ गए। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। इसी दौरान अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। चंदन को पीठ की गोली लगी है। इसके बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।