इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला करके भागने वाले नीरव मोदी के परिवार पर भी अब शिकंजा कसा जा रहा है। इंटरपोल ने आज भारत में मनी लांड्रिंग केस में नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। जानी अब यह साफ हो चुका है कि money-laundering के मामले में नीरव मोदी के परिवार वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा और नीरव मोदी के खिलाफ जांच तेज हो रही है। ये नोटिस उनकी पत्नी के खिलाफ भारत में दर्ज money-laundering के सभी मामलों के तहत जारी किया है।
बता दें कि इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस से आश्चर्य है कि अंतर्राष्ट्रीय अरेस्ट वारंट यानी अगर कहीं भी हैं तो उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। इसके तहत आप प्रत्यपर्ण भी कर सकते हैं। इससे पहले नीरव मोदी और उनके भाई के खिलाफ भी इंटरपोल ने राइट कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था। बता दे कि नीरव मोदी और उसकी फर्मों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14000 करोड़ रुपए के कर्ज की धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी कार्रवाई चल रही है। मोदी को 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया जा चुका है और इस समय है लंदन कि एक जेल में बंद है।