जानिए भूमि पूजन के लिए अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त बुधवार के दिन अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस समय अयोध्या को पूरी तरह सजा दिया गया है। अयोध्या में घर-घर दिए जलाए जा रहे हैं। ऐसा माहौल बना दिया गया है जैसे दिवाली हो। भूमि पूजन की तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही है। हालांकि सुरक्षा की बात करें तो उसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है जो कि बहुत जरूरी भी है।
ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे पर 3 घंटे रहने वाले हैं। यहां पर रहकर पीएम मोदी मंदिर दर्शन पूजा अर्चना और अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम कुछ इस तरीके का है
अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :
अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास,
5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान,
9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान,
10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग,
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान,
11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग,
11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन,
12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम,
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन,
12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण,
12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ,
12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना,
2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान,
2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर।