गुजरात के गिर सोमनाथ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई तीव्रता
साल 2020 में कोरोना संकट के बीच सबसे ज्यादा भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं। इस साल लगातार भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए हैं। राजधानी दिल्ली हरियाणा नोएडा मणिपुर असम बंगाल गुजरात आदि जगहों पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे में अब खबर है कि गुजरात के गिर सोमनाथ में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.9 बताया जा रहा है।
बता दें कि गुजरात के कई हिस्सों में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे लोग बहुत डर भी गए हैं। वही सोशल मीडिया पर यह भी वायरल किया जा रहा है कि तेज भूकंप के झटके भी आ सकते हैं। हालांकि इस बात का अब तक कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन बावजूद इसके लोग बेहद डरे हुए हैं।
गुजरात के सूरत में 2002 में आए भूकंप के बाद से ही अब जब भी गुजरात में भूकंप महसूस किया जाता है तो लोग वैसे ही सहम जाते हैं लेकिन 2020 में लगातार भूकंप के झटको से लोगों के मनों में बहुत डर है।