पश्चिम बंगाल में कथित जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, सर्वदलीय बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में लोक डॉन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पश्चिम बंगाल में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे थे जिसको देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। बता दे कि पश्चिम बंगाल में स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक पहले से ही बंद किए जा चुके हैं। आज ममता बनर्जी द्वारा सर्वदलीय बैठक की गई थी जिसके बाद सरकार ने 31 जुलाई तक पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिस तरह अभी काम चल रहा है वह उसी तरह से चलता रहेगा। आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत अभी कोरोनावायरस के मरीजों का प्रमुखता से इलाज किया जाएगा।
सरकार ने कहा है कि कई इलाकों में लोग दूसरी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन अभी उनको टाला जा रहा है। सरकार ने कहा कि इसका हमको बहुत दुख है। हालांकि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस से निबटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।