न्यूज़ नशा कि खबर का असर : सहारनपुर में अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन ने तैनात की पीएसी
सहारनपुर, जेएनएन। यमुना नदी को अवैध खनन से बचाने के लिए अब जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस को दूर रखते हुए निगरानी के लिए पीएसी को तैनात किया गया है। सहारनपुर के तहसील बेहट के गांव असलम पुर बरखा में पीएसी तैनात कर दी है। शनिवार को डीएम अखिलेश सिंह ने यमुना नदी में अवैध खनन के हालात देखने के बाद यह निर्णय लिया गया था। वही आपको बता दें कि न्यूज़ नशा ने इस मामले पर खबर की थी। न्यूज़ नशा ने खबर की थी की इस जगह पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है जिसके बाद बड़ा फैसला लेते हुए जिला प्रशासन ने यहां पीएसी तैनात करने का फैसला किया है।
1/1 सहारनपुर में नहीं रुक रहा है अवैध खनन का कारोबार,खनन माफिया यमुना नदी का सीना चीर कर लगातार कर रहे हैं बालू खनन का काम ,पुलिस प्रशासन का मौन दे रहा है खनन माफियाओं को बढ़ावा @UPGovt @myogiadityanath @yadavakhilesh @priyankagandhi pic.twitter.com/qtdA0ZqvLt
— NewsNशा (@newsnasha) June 15, 2020
न्यूज़ नशा की इस खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और फिर अब बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएसी तैनात की गई है। गौरतलब है कि यमुना नदी में रात दिन कई दिनों से बालू खनन का अवैध कारोबार चल रहा था। यहां अवैध खनन चल रहा था। एसडीएम स्तर से इसे रोकने की कवायद की गई, लेकिन खनन माफिया अपनी जेसीबी आदि मशीनों से अवैध खनन करते रहे। शिकायत मिलने पर डीएम ने शनिवार को यमुना नदी के बरथा व नुनियारी जोन का दौरा किया। उन्होंने खनन के चलते यमुना नदी में हुए गहरे गड्ढे देख जिला खनन अधिकारी को इसकी जांच के निर्देश दिए थे।