शामली : कोरोनावायरस के कारण गरीबों की मदद कर सादगी से मनाई जाएगी ईद
कोरोनावायरस महामारी को लेकर जनपद का मुस्लिम समाज काफी जागरूक है। जिसकी मिसाल इस बार मुस्लिम समाज घरों मे रहकर ही ईद का मुबारक त्योहार मनाएगा और ईद पर आने वाले खर्च से गरीबों की मदद करते हुए पूरे देश के सामने नजीर पेश करेगा।
इस बार ईद पर कोरोनावायरस की काली छाया मंडरा रही है और जनपद में सभी जगह धार्मिक कार्यक्रम पूर्णतया वर्जित है। जिसके चलते जनपद के मुस्लिम समाज ने देशवासियों के लिए सराहनीय संदेश देते हुए बताया कि इस बार ईद का त्योहार इस महामारी के समय में पड़ रहा है। और हमारे धर्मगुरुओं द्वारा भी कहा गया है की सभी लोग अपने घरों में रहकर ही ईद मनाए और देश को कोराना मुक्त करने के लिए खुदा से दुआ करे ।
लोगो का कहना है की इस बार हम लोग ईद मुबारक का त्योहार अपने घरों में रहकर मनाएंगे और जो खर्च हमारे द्वारा ईद का त्योहार मनाने के लिए किया जाता है। उससे हम गरीबों की मदद करेंगे और घरों में रहकर सरकार के सभी आदेशों का पालन करते हुए सादगी से ईद का त्योहर मनाएंगे। साथ ही उन्होंने समाज के और लोगो से भी अपील की कि इस महामारी के समय सादगी से ईद मानते हुए अपनी सामर्थय के अनुसार गरीबों की मदद करें।