अब सस्ते दर पर मिलेगा लोन, आरबीआई ने रेपो रेट 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फ़ीसदी किया : आरबीआई गवर्नर
आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोनावायरस के कारण हुए लॉक डाउन से आर्थिक संकट को दूर करने की कोशिश की गई। आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। अब रेपो रेट को 4.40 फ़ीसदी से घटाकर 4 फ़ीसदी कर दिया गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी आरबीआई गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
आज पूरा देश कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश के वित्त मंत्रालय ने भी लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। वहीं आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। अब रेपो रेट को 4 फीसदी कर दी गई है। इसका असर आपके ईएमआई पर हो सकता है। आपकी ईएमआई कम हो सकती है।
बता दें कि रेपो रेट कि दर कम होने से बैंकों से मिलने वाले लोन अब सस्ते हो जाएंगे। होम लोन कार लोन जैसे लोन जो कोई बैंक देता वह अब सस्ता हो जाएगा। यानी अब सस्ते दर पर लोन मिलेगा