अशोकनगर : कोरोना संक्रमित महिला ने जीती कोरोना की जंग, डॉक्टरों ने तालियां बजाकर भेजा घर
अशोकनगर तहसील के ग्राम सिरसी पछार गांव की जो कोरोना पॉजिटिव महिला सामने आई थी। उस के बाद उसे जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था। जिसकी दूसरी और तीसरी कोरोना जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर से आज डिस्चार्ज कर दिया गया। आइसोलेशन सेंटर से रवाना होने के दौरान अधिकारियों चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस बीच अपने घर जाते समय इस महिला ने अपने इलाज के लिए सभी चिकित्सकों और स्टाफ को धन्यवाद दिया और सेंटर में खाने पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाओ की सराहना की।
सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस महिला की पहली जांच 10 मई को पॉजिटिव आने के वाद आईशोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था इसके बाद इसकी दूसरी और तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव सामने आई और महिला को पूरी तरहा से स्वस्थ होने के बाद उन्हें उसे आईशोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच महिला को 17 दिन के लिए होम कवारेंटिंन में रहने के निर्देश दिए गए है।