लॉकडाउन का दर्द झेलता परिवार 600 किलोमीटर पैदल चलकर हरदोई पहुंचा, राहगीरों ने की मदद तो छलके आंसू
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात लॉक डाउन का दर्द झेलते हजारों परिवारों की ही तरह 7 लोगों का एक परिवार हरियाणा से 600 किलोमीटर पैदल चलकर हरदोई पहुंचा। दरअसल लॉक डाउन के चलते यह सभी लोग हरियाणा में फंसे हुए थे और कोई कामकाज नहीं मिल रहा था लिहाजा अपने घरों की ओर यह सभी पैदल ही घर की ओर निकल पड़े।5 दिन से भूखे प्यासे इन लोगों पर जब लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने उनका हालचाल पूछा तो यह रोने लगे।आसपास के लोगों ने इन्हें भोजन कराया, इस दौरान सभी आंखे नम थीं , जो खाना खा रहे थे उनकी भी और जो खिला रहे थे उनकी भी ।
कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन के बाद तमाम मजदूर पेशा लोग फंसे हुए थे। सीतापुर जिले के नैमिषारण्य के रहने वाले मुकेश और रमेश का परिवार हरियाणा में फंस गया था।यह सभी एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।कामकाज ना मिलने की वजह से खुद खाना और बच्चों को खिलाना भी मुश्किल हो गया था।फैक्ट्री मालिक से जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो 7 लोगों का यह परिवार पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ा। 5 दिन में 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके यह लोग हरदोई पहुंचे। यहां पुलिस लाइन के सामने लोगों ने इनसे इनका हालचाल पूछा तो यह अपना दर्द बता कर रोने लगे। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इन भूखे प्यासे लोगों जिनमें 2 पुरुष 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।सभी को भोजन कराया और इनकी आर्थिक मदद की जिसके बाद यह सभी अपने गंतव्य की ओर सीतापुर जिले के नीमसार निकल गए अभी भी इनको 40 किलोमीटर का सफर तय करना है।