पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया बड़ा ऐलान
कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित किया है । 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण 17 मई को खत्म होने के पहले पीएम मोदी का यह राष्ट्र के नाम पांचवां संबोधन है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने और देश में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने समेत कई मुद्दो को लेकर करीब छह घंटे तक चर्चा हुई। वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का
करीब-करीब 10 प्रतिशत है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।