लॉक डाउन के दौरान गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, सैनिटाइजर देकर दुल्हन की हुई विदाई
चौरी चौरा क्षेत्र में लॉक डाउन के कारण सैकोड़ो युवाओं की शादियों की तिथि को को बढ़ा दिया गया है।हालांकि इस दौरान कुछ शादियां सोशल डिस्टेंस के साथ कराई जा रही है।सोमवार को सरदार नगर ब्लाक के वनसहिया गाँव मे स्थित श्री हितेश्वर नाथ मंदिर एक नव दम्पति की शादी ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की उपस्थिति में कराई है।लड़की के पिता इस समय लॉक डाउन के कारण केरल में फंसे हुए है।
जानकारी के मुताबिक दर्शन गौड़ ने अपने लड़की की शादी कुशीनगर जिले के एक गाँव मे लॉक डाउन लागू होने के पहले तय करके बेटी की शादी करने के लिए धन इकट्ठा करने के लिए केरल राज्य में मजदूरी करने चले है।मार्च महीने में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन की घोषण कर दी गई।दर्शन गौड़ को लॉक डाउन के दौरान अपनी बेटी की शादी करने की चिंता सताने लगी ।लॉक डाउन द्वितीय के दौरान दर्शन गौड़ ने वनसहिया के ग्राम प्रधान प्रमोद पासवान व कुशीनगर जिले के होने वाले अपने बेटी के पति के पिता से बातचीत कर अपनी पीड़ा सुनाई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व दूल्हे के पिता ने शादी को 4 मई को दिन में ही शादी कराने पर आपसी सहमति बनाई।सोमवार को तय समय पर कुशीनगर जिले से वंसहिया गाँव मे दोपहर में बारात आई बारात में केवल तीन लोग आए थे।इधर दर्शन गौड़ की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मिलकर गाँव में स्थित शिव मंदिर में ही कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति में जय माला द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न कराई है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पासवान ने बताया कि दर्शन गौड़ की बेटी की शादी में कुछ सामान देकर सहयोग किया गया है।लॉक डाउन के दौरान वनसहिया गाँव मे सोमवार को हुई शादी के बाद दूल्हा दुल्हन हो मास और हैंड सैनिटाइजर देकर विदाई की गई है।
दुल्हन की माँ गीता देवी ने बताया कि मेरी लड़की के पिता लॉक डाउन के कारण केरल में फसे हुए है।उनकी गैरमौजूदगी में मेरी बेटी की शादी गाव के मंदिर में ग्राम प्रधान के सहयोग से कराई गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि आज जो शादी कराई जा रही है यह अगले महीने 15 जून हो होने वाली थी।मगर लड़की के पिता ने लड़के के पिता व मुझसे फोन पर बात करके 4 मई को शादी कराने की बात कही थी।जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गाव में स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई है।