शामली में एक करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नशीले पदार्थ की तस्करी कर ट्रक में छुपा कर लाई जा रही लगभग एक करोड़ की स्मैक के साथ जनपद शामली की पुलिस ने 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों तस्कर शातिर किस्म के हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है पुलिस पकड़े गए तस्करों के अन्य अपराधिक इतिहास भी गैर जनपदों में खंगाल रही है।

पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कैराना मार्ग है जनपद शामली की कांधला पुलिस कैराना मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, पुलिस को शामली की ओर से आ रहे एक ट्रक नंबर HR.38 T 6314 आता दिखाई दिया पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए मौके से ट्रक सहित तीन ट्रक सवारों को भी गिरफ्तार कर लिया ट्रक में सवार जब तीनों लोगों की तलाशी ले गई तो उनके पास से लगभग एक किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई,जिसकी लगभग अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ बताई जा रही है पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपने नाम फुरकान निवासी मन्ना माजरा थाना कैराना जनपद शामली व दूसरे ने तसव्वर पता उपरोक्त व तीसरे ने अपना नाम कृष्ण पाल निवासी अंधेडा थाना सदर जिला पानीपत हरियाणा बताया है पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर ट्रक में नशीला पदार्थ छुपाकर बरेली से शामली लेकर आए थे, पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों के इतिहास भी गैर जनपदों में खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button