शाहजहांपुर के डीएम ने रमजान से पहले मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ की मीटिंग
शाहजहांपुर में रमजान के चलते डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आज मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए धर्मगुरुओं को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही धर्म गुरुओं के सुझाव भी लिये गए हैं। डीएम ने रमजान के महीने में घरों में ही इबादत करने के निर्देश दिये हैं। वहीं दूसरी ओर रमजान के महीनों में मुस्लिम बहुल इलाकों में घर पर ही खाने के सामान पहुचाने की व्यवस्था का भी भरोसा दिल आया है।
शाहजहांपुर में रमजान के महीनों में हजारों मुस्लिम मस्जिदों में ही नमाज अदा करते आये हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते रमजान के महीनों में पढी जाने वाली तरावी की नमाज इस बार घरों पर ही पढने के निर्देश दिये गये है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर यह दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुस्लिम बहुल इलाकों में खजूर और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के भी आश्वासन दिया गया है। यही नहीं रमजान के महीनों में पढ़ी जाने वाली नमाज में समाजिक दूरी के साथ नमाज पढ़ने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण इस महामारी में पूरे जिले को सुरक्षित रखा जा सके।
अंकित शर्मा, शाहजहांपुर