राशन वितरण में धांधली व अनिमितता मामले में चार कोटेदारो का लाइसेन्स निलम्बित,चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बलरामपुर-बलरामपुर में कोटेदारो की मनमानी को देखते हुये जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने अपनी जाँच में पाया कि अन्त्योदय और मनरेगा मजदूरो से राशन के नाम पर पैसे वसूले गये है। शिकायत सही पाये जाने पर तीन कोटेदारो के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराई गयी है जबकि चार कोटेदारो का लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया है। सात कोटोदारो पर जुर्माना भी लगाया गया है जबकि एक दर्जन कोटेदारो को चेतावनी जारी की गयी है।
ग्रामीणो की लागातर शिकायत के बाद जिला प्रशासन न यह सख्त कदम उठाया है। लाकडाउन से उपजी परिस्थितियों को देखते हुये सरकार ने गरीब परिवारो के लिये नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया था।एडीएम अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि कई कोटेदारो की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमे कोटेदार द्वारा सरकार के मंशानुरूप राशन वितरण नही किया जा रहा था।कोटेदारों द्वारा अंत्योदय व मनरेगा जॉब कार्ड धारकों से पैसे लेकर राशन दिए जा रहे थे।जिसकी जांच कराई गई थी।जांच में आरोप सही पाया गया है।दोषी पाए गए सभी कोटेदारो को निलंबित कर दिया गया जबकि कुछ कोटेदारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है।