बिजनौर में 161 लोग क्वारंटाइन, प्रशासन कर रहा है पूरी मदद
बिजनौर। जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में 161 लोगों को लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में भर्ती कराया गया है। इन सभी लोगों को समय से प्रशासन द्वारा खाने की व्यवस्था की गई है। इन सभी लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर आइसोलेट लोगों की जानकारी ले रहे हैं।
बिजनौर के कोरोना फाइट के नोडल अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि बिजनौर में अब तक कुल 161 लोगों को क्वान्टरईन किया गया है। क्वान्टरईन सभी व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है।साथ ही बिजनौर एसपी संजीव त्यागी द्वारा चल रहे 5 कोरोना फाइट फेसबुक पेज पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी क्वान्टरईन लोगों को समय से साबुन व अन्य जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर एसडीएम बृजेश कुमार ने अभी कुछ ही समय पहले सेंटर का निरीक्षण किया और सभी जरूरी सामानों को भेजने के लिए कहा है। किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए समय-समय पर अधिकारी लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ जनपद में कोरोना से संबंधित अभी कोई भी मरीज संक्रमित नहीं मिला है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी सभी माध्यमों से गली मोहल्ले सहित सभी जगह पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सभी लोगों की जल्द ही जांच कराने के लिए प्रशिक्षण केंद्र पर जांच किट को भी भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर