निजामुद्दीन जमात से शामली पहुंचे 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक 2500 से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले दर्ज हो चुके। इसी के साथ भारत में अब पाकिस्तान से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। शामली में तीन नए कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं।
बता दें कि हजरत निजामुद्दीन जमात से शामली पहुंचे तीन लोगों में कोरोनावायरस पाया गया है। बता दें कि हजरत निजामुद्दीन जमात में शामिल 7 लोगों को जिला प्रशासन ने जलालाबाद में रखा था। जिसमें से तीन लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों में से दो बांग्लादेशी हैं और एक असम का रहने वाला है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि ” 2 दिन पहले इन सातों लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जहां आज तीन लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण देखा गया है। कोरोनावायरस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप भी मच गया है।