जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद ने मुसलमानों से की अपील, कहां घर में ही पढ़े नमाज
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वही पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसमें कई विदेश के लोग भी मौजूद थे। जिसके बाद जब इन सभी लोगों का टेस्ट कराया गया तो बहुत से लोग इसमें कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले। वही पूरे देश भर में जो भी तबलीगी जमात के लोगों पर अलर्ट जारी किया गया। वहीं यह कोरोनावायरस भारत में अलग ही रूप लेता जा रहा है। वहीं जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने तमाम मुसलमानों से अपील की है कि वह पहले की तरह अपने घरों में ही नमाज पढ़े। इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से यह भी अपील की है कि स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ताकि कोरोनावायरस को हराया जा सके।
बता दे कि लॉक डाउन हो जाने से बहुत से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जगहों के मुस्लिम लोग इस लॉक डाउन से काफी परेशान है। इन लोगों का कहना है कि वह मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ना चाह रहे हैं। बहुत सी जगहों पर लॉक डाउन के नियमों को तोड़कर बाहर नमाज पढ़ी गई है। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अब भी घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। वही ऐसे में बहुत से लोग कह रहे हैं कि अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ी जाए।