कोरोना में मदद के लिए बच्चों ने दान किया गुल्लक, भावुक हो गए सीओ कोतवाली
गोरखपुर। कोरोना के चलते लॉकडाउन में गरीबों को भोजन न मिलने की बात पता चलने पर तिवारीपुर क्षेत्र में रहने वाले मासूम भाई-बहन इतने दुखी हुए कि उन्होंने अपना गुल्लक पुलिस को दे दिया। सीओ कोतवाली वीपी सिंह को यह कहते हुए सौंपा कि अंकल, आप गरीबों को बचा लें। बच्चों की बात सुनकर पुलिस अधिकारी भावुक हो गए।
निजामपुर के दिलीप कुमार गुप्ता के परिवार में कोरोना लॉक डाउन को लेकर चर्चा हो रही थी कि गरीब परेशान हैं। वह लोग मदद के अभाव में भूखों मर रहे हैं। यह सुनकर उनके 6 साल के पुत्र यश और 5 साल की बेटी परी ने फैसला किया कि वे अपनी गुल्लक के पैसे गरीबों के भोजन के लिए दे देंगे। उन्हें सीओ कोतवाली वीपी सिंह दिख गए तो बच्चों ने रोक लिया। उनको गुल्लक देते हुए कहा कि अंकल, इसमें जो पैसा है, उससे गरीबों को बचा लें। यह जज्बा देख सीओ भी भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों को बताया कि पुलिस लोगों को खाना खिला रही है। परेशान न हो। सीओ कोतवाली ने यह गुल्लक प्रशासन के राहत कोष में जमा करा दिया।