जरुरतमंदों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा-आस पास भटक रहे लोगों की मदद करें
भारत में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। लॉक डाउन के बीच तमाम जगह लोगों को खाने-पीने की दिक्कतें आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मदद के लिए आगे आए हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से अपील है कि वो समाजवादियों की जन-जन की सहायता करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अपनी-अपनी क्षमता-सामर्थ्य के अनुसार अपने आस-पास भटक रहे लोगों के भोजन, दवाई, इलाज व विश्राम की व्यवस्था करके यथा संभव मदद करें। यही सच्चा पुण्य-सवाब है।
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से अपील है कि वो समाजवादियों की जन-जन की सहायता करने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अपनी-अपनी क्षमता-सामर्थ्य के अनुसार अपने आस-पास भटक रहे लोगों के भोजन, दवाई, इलाज व विश्राम की व्यवस्था करके यथा संभव मदद करें। यही सच्चा पुण्य-सवाब है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 31, 2020
आपको बता दें कि इस समय हर सेक्टर का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर, कंपनी में काम करने आए दूसरे राज्यों के लोगों का काफी परेशानी होने लगी थी।पर्याप्त खाना, पीना रहना न मिलने की वजह से लोग पलायन को मजबूर हो गए। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी भी आगे आई। इससे पहले सपा के अध्यक्ष ने 1 करोड़ रुपए की राशि अपनी सांसद निधि में से दान की वहीं सपा के कई विधायक और सांसदों ने भी जरुरतमंदों की मदद के लिए राशि दान की थी।