पलायन को मजबूर लोगों को घर पहुंचाने के लिए हरदोई से 272 बसें रवाना

लॉक डाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने रोडवेज की कुछ बसों का संचालन शुरू कराया है। जिससे वह यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सकें जो इस समय लोग डाउन के दौरान परेशानी का सामना कर रहे हैं। और इसी कड़ी में हरदोई परिक्षेत्र से लगभग 272 बसें रवाना की गई हैं। हरदोई परिक्षेत्र का मतलब है कि हरदोई डिपो, शाहजहांपुर डिपो, लखीमपुर डिपो, गोला डिपो, सीतापुर डिपो, और कन्नौज डिपो रवाना हुई है। अब जैसे-जैसे स्टाफ मुहैया होता जा रहा है वैसे वैसे ही बाकी बसे भी रवाना होती जा रही हैं। यह सभी बसें यूपी दिल्ली बॉर्डर के पास कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचेंगी। खास बात यह है इन सभी बसों को सैनिटाइज करके भेजा गया है और साथ ही सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाकर ही सवारियों को बस में बैठाया जाए।

आपको बता दें कि 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर और बहुत से ऐसे लोग हैं जो दिल्ली में फंस गए हैं जिन्हें रहने खाने-पीने की परेशानी हो रही है। ऐसे लोग पलायन को मजबूर हैं। शुक्रवार से ही एनएच 24 पर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। लोग बसों का इंतजार करते रहे लेकिन बस नहीं मिलने पर लोगों ने पैदल ही अपने गांव लौटना मुनासिब समझा और इसी तरह बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एनएच 24 पर देखने को मिली। आपको बता दें कि पलायन को मजबूर लोगों के लिए योगी सरकार अब मददगार कदम उठा रही है जिसमें यह एक अच्छा कदम है।

 

Related Articles

Back to top button