दुनियाभर में 4 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित, भारत में 369 लोगों में फैला वायरस
चीन के वुहान से जन्मा कोरोनावायरस दुनिया भर में तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से 417,654 लोगों में संक्रमण फैल चुका है। वहीं 18,605 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है। वही 108,302 लोगों ठीक भी किया जा चुका है। जो कि एक अच्छी खबर है। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगो पर अब भी नजर रखी जा रही है।
वही आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 469 मामले सामने आ चुके हैं। वही मरने वालों की संख्या अब 10 हो चुकी है। भारत में 34 लोगों को कोरोनावायरस के खतरे से बाहर कर दिया गया है। 34 लोगों को के डॉक्टरों ने ठीक कर दिया है।
वही आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पूरी तरीके से लॉक डाउन लग जाने का ऐलान कर दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि अब से 21 दिनों तक के लिए पूरे भारत को लॉग डाउन कर दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि अब से 21 दिनों तक सभी लोग अपने अपने घरों में रहे, अपने घरों से ना निकले।