पीएम मोदी ने कहा डरने कि नहीं है जरूरत, लॉकडाउन के दौरान भी ज़रूरी वस्तुएं और दवाएं रहेंगी उपलब्ध
कोरोना वायरस के मद्देनजर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि 21 दिनों तक भारत बंद रहेगा। आज रात 12:00 बजे से पीएम मोदी ने भारत बंद करने का एलान कर दिया है। ऐसे में जैसे ही लोगों को पता चला कि 21 दिनों के लिए भारत बंद होने वाला है लोग तुरंत ही दुकानों पर भागना शुरू हो गए। बाजारों में भीड़ लगने लगी। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी। केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय में काम करेंगी ।
My fellow citizens,
THERE IS ABSOLUTELY NO NEED TO PANIC.
Essential commodities, medicines etc. would be available. Centre and various state governments will work in close coordination to ensure this.
Together, we will fight COVID-19 and create a healthier India.
Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि साथ पीएम मिलकर हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे। जय हिन्द।