पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रमुखों से कोरोना पर की बातचीत
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार काफी सक्रिय है। इसीलिए सरकार की तरफ से हर वो एक ज कदम उठाया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सके। ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से समय समय पर अपील कर रहे हैं कि लोग घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें और भ्रांतियों पर बिल्कुल भी ध्यान न दिया जाए। लोगों को जागरुक करने के लिए हर एक संभव कोशिश प्रधानमंत्री की तरफ से की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सभी इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुखों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि COVID-19 एक चुनौती है और इससे निपटने के लिए नए समाधानों की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पत्रकारों, कैमरा पर्सन और तकनीशियनों की मेहनत राष्ट्र के लिए महान सेवा है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। लोगों में डर का माहौल है। कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसीलिए न्यूज चैनल्स के लिए एडवाजरी भी जारी की गई है। कि ऐसी जानकारी न दिखाएं जिससे लोगों में डर का माहौल बन जाए। इसीलिए प्रधानमंत्री ने मीडिया प्रमुखों से बातचीत की।