जनता कर्फ्यू के दिन खाली पड़ा है लखनऊ, लेकिन चार बाग के बस अड्डे पर जमा हुए यात्री
आज पूरे भारत में कोरोना वायरस के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में मौजूद हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चार बाग बस अड्डे पर भारी संख्या में लोग आ रखे है। पूरे लखनऊ में सन्नाटा पसरा हुआ है कोई भी सड़क पर नहीं निकल रहा है ऐसे में चारबाग बस अड्डा यात्रियों से घिरा हुआ है।
वही चारबाग रेलवे स्टेशन का नजारा अद्भुत दिख रहा था। इस रेलवे स्टेशन पर कुछ आवश्यक सेवा के लोग ही दिख रहे थे। बाकी सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन वहीं चारबाग बस अड्डा यात्रियों से घिरा हुआ है। जैसा कि सभी जानते हैं गुरुवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था की जनता कर्फ्यू के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में रहे। लेकिन लखनऊ के इस बस अड्डे के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। इस बस अड्डे पर सभी लोग एकत्र हो रहे है। साथ ही लखनऊ के सभी रेलवे स्टेशन पर जनता कर्फ्यू लगा हुआ है चाहे वह चारबाग हो या लखनऊ स्टेशन, ऐशबाग हो या गोमती नगर का स्टेशन। लखनऊ के सभी 16 रेलवे स्टेशन खाली पड़े हैं। लेकिन यह बस अड्डा लोगों से भरा हुआ है।