अफवाहों से बचने के लिए पीएम मोदी ने साझा किया फोन नंबर और सरकार की साइट, कोरोना के सही आंकड़ें देखे यहां
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों में दहशत है। आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। इसीलिए लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म हैं। सोशल मीडिया, टीवी टैनल, वेब साइट्स पर तमाम आंकड़े बताए जा रहे हैं। जिससे लोगों में भ्रांतियां फैल रही हैं। लोग आंकड़ों को लेकर कन्फ्यजन में हैं। ऐसे में इन भ्रांतियों से बचने के लिए खुद पीएम मोदी ने पहल की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि कोरोना को लेकर सही जानकारी शेयर करें, अफवाहों से बचे औऱ अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान न दें। पीएम मोदी ने साथ ही पीएम मोदी ने एक वाट्सअप नंबर +919013151515 औऱ mygovindia की साइट भी साझा की है। औऱ लिखा है कि अगर सही जानकारी यहां से मिल जाएगी। यहां से आप सभी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अफवाहों से बचने के लिए पीएम मोदी ने साझा किया फोन नंबर और सरकार की साइट, कोरोना के सही आंकड़ें देखे यहां
आपको बता दें कि कोरोना से एतिहात बरतने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया है। सभी देशवासियों से अपील भी की है कि रविवार को लोग घर से बाहर न निकलें। ज्यादा जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश में एतिहात बरती जा रही है। राज्य सरकारों ने अपने राज्य में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सार्वजनिक स्थल सब बंद कर दिए हैं। कई जगह धारा-144 लगा दी गई है।