कोरोना वायरस के मद्देनजर सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला दिल्ली के सभी शॉपिंग मॉल किए बंद
भारत में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के सभी शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बंद कर दिए है। दिल्ली के सभी मॉल को भी अरविंद केजरीवाल ने बंद कर दिया है। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने स्कूल-कॉलेज, जिम, स्पा और सिनेमाघर तक बंद कर दिए थे। वहीं दिल्ली में दवा की दुकान राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई अब 210 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी की सभी मॉल बंद कर दिए गए हैं और दवा की दुकानें सब्जी मार्केट खुली रहेगी। बता दें कि अब तक भारत में कोरोनावायरस से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज सुबह राजस्थान में इटली के एक नागरिक की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई।