कोरोना वायरस पर अलर्ट हुआ मुज़फ्फरनगर अब तक 58 संदिग्ध लोगो जांच कराई गई
मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस नाम से एक स्पेशल वार्ड बनाया है। इस वार्ड के अंदर कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल किट व स्पेशल ऑक्सीजन मशीन और दवाइयां उपलब्ध है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस के चलते जिले में अब तक 58 संदिग्ध लोगो जांच कराई गई है। 58 संदिग्ध लोगों में से 44 लोगों की नार्मल रिपोर्ट आ चुकी है। तो वही 14 संदिग्ध कोरोना वायरस के लोगों की जांच अभी गयी हुई है। लेकिन जिला चिकित्सा अधिकारी उन लोगो की रिपोर्ट भी नार्मल आने की बात कह रहे है।
हालांकि कोरोना वायरस स्पेशल वार्ड में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है। तो वहीं दूसरी और डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना वायरस को लेकर एक आदेश जारी किया। जिसमें खुले में मीट मुर्गा मछली आदि सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ साथ कोरोना वायरस से संबंधित जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 0131-2440966 है और यह स्पेशल नंबर लोगों को प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर हर संभव साफ-सफाई की व्यवस्था और मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज देने की तैयारी में जुटा हुआ है और कोरोना वायरस को लेकर फैली भ्रांतियां से बचाव के लिए भी जागरूक कर रहे है।