कोरोना वायरस पर दिल्ली सरकार ने उठाए बड़े कदम, स्टेट लेवल टास्क फोर्स का किया गया गठन
कोरोना वायरस पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “घबराने की कोई जरुरत नहीं है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसको मैं हेड कर रहा हूं। स्टेट लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग हुई जिसमें हर विभाग को उसका काम बता दिया गया है।” बता दे की इसकी अद्यक्षता खुद अरविन्द केजरीवाल कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा की ये वायरस बहुत ही तेज़ी से फैलता है। इसे फैलने नहीं देना है। इसे रोकना है।
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस का एक कंफर्म केस है जो सफदरजंग अस्पताल में है। ये वियना से दिल्ली आए थे। उनके आने के बाद वो जिनसे मिले उन 88 लोगों का पता लगा लिया गया है। उन्हें कॉन्टेक्ट कर उन्हें स्क्रीन करने की कोशिश की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि “एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिनमें भी थोड़े बहुत लक्षण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है। अभी तक 1,16,589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है।