सावधान ! तेज़ी से फ़ैल रहा है भारत में कोरोना वायरस ! दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

भारत में कोरोना वायरस का खौफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पहले देश की राजधानी दिल्ली में एक संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके बाद तेलंगाना में भी एक संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। वही अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मामले मिले हैं। यह वही लोग हैं जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वही अब भारत में 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीरॉलौजी में भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : नॉएडा से अब आगरा तक फैले कोरोना वायरस के पंजे ! आगरा में 6 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण !

 

वहीं इस मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा प्याज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोनावायरस से निपटने की तैयारी को लेकर बैठक की गई थी। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे थे। दिल्ली में एक के सामने आया है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आर एम एल और सफदरजंग को नोडल अस्पताल बनाया गया है। 19 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में 230 बेड इसके इलाज लिए रिजर्व होंगे, फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। खांसी जुखाम आने पर सावधानी बरतें। बेसिक ट्रीटमेंट के अलावा साफ-सफाई का ध्यान रखें।

 

यह भी पढ़ें : नॉएडा से अब आगरा तक फैले कोरोना वायरस के पंजे ! आगरा में 6 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण !

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति कल कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन करेंगे। इस समीक्षा बैठक में एम्स के निदेशक, लेडी हार्डिंग अस्पताल, सफदरजंग, आरएमएल के निदेशक भी शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें : नॉएडा से अब आगरा तक फैले कोरोना वायरस के पंजे ! आगरा में 6 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण !

Related Articles

Back to top button