कांग्रेस जनो ने सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर चस्पा किया ज्ञापन
अमेठी 28 फरवरी 2020 कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28 फरवरी दिन शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर ज्ञापन देने पहुँचे। मुलाकात न होने पर चस्पा कर वापस आ गये।
इस दौरान प्रवक्ता अनिल सिंह, कांग्रेस नेता डा नरेंद्र मिश्रा,धर्मेन्द्र शुक्ला ,नरसिंह बहादुर सिंह,शिव बजरंग सिंह, रजवाड़ी प्रसाद,ठा इसराक सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
ज्ञापन के 10 मुख्य बिंदु
1.आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाय।
2.किसानों का कर्ज माफ हो।
3.किसानों को मुफ्त विजली दी जाय।
4.बढ़े घरेलू गैस के दाम वापस हो।
5.किसानों के धान ख़रीद की अवधि बढ़ाई जाय।
6.नवजवानों को रोजगार से जोड़ा जाय.
7.छोटे मझोले दुकानदारों से व्यवसायिक दर से विजली वसूली न हो।
8.बढ़े खाद के दाम कम हो और घटे वजन वापस किया जाय।
9.डीजल पेट्रोल के दाम कम किये जाय
10.छोटे किसानों को कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाय।