बहराइच : 3 साल से वेतन ना मिलने पर कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों ने दिया धरना
बहराइच में आज कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल की एवं धरना दिया। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी आज बैंक परिसर के बाहर ही हड़ताल पर बैठ गए । उनका कहना था कि सारे सरकारी कर्मचारियों को नया वेतनमान मिल रहा है लेकिन हमें अभी तक 1996 मे लागू वेतनमान ही मिल रहा है जो कि जीव निर्वाह भत्ते के जैसा है और इसमें बहुत मुश्किल से उनका और उनके परिवार का गुजारा चलता है। आपको बता दें यही नही इन कर्मचारियों को पिछले 3 माह से ये वेतन भी नही मिल रहा है।
कोऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो स्वयं सहकारिता विभाग को डुबोना चाहते हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे एक हफ्ते के अंदर पूरी नही होती तो वो आगे भूख हड़ताल और आमरण अनशन भी करेंगे।
बहराइच से अक्षय कुमार शर्मा की रिपोर्ट