चंपत राय को राम जन्मभूमि ट्रस्ट का महामंत्री बनाने से झूम उठे नगीना के लोग

बिजनौर: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महंत नृत्य गोपाल दास को जहा ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं दिल्ली में कल ट्रस्ट की हुई पहली बैठक में बिजनौर के नगीना के मोहल्ला सरायमीर के रहने वाले चंपत राय को ट्रस्ट द्वारा महासचिव का पद सौंपा गया है। इस घोषणा के बाद नगीना क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय सुप्रीम कोर्ट में चल रही राम मंदिर के मुकदमे की सुनवाई में मुख्य पैरोकार एवं पक्षकार रहे हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि के पक्ष में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने और सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करने में चंपत राय की अहम भूमिका बताई जा रही है।इसी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कल दिल्ली में चंपत राय को ट्रस्ट में महासचिव बनाये जाने का फैसला लिया गया है। जनपद के नगीना तहसील के मोहल्ला सरायमीर के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद बंसल के परिवार में 1946 में जन्मे चंपत राय बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। युवावस्था से ही वे आरएसएस के प्रचारक रहे।चंपत राय धामपुर के आश्रम डिग्री कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर भी रहे। चंपतराय के परिवार वालों का कहना है कि रामजन्म भूमि आंदोलन के मामले में 1977 में इमरजेंसी के दौरान चंपतराय को पुलिस ने कॉलेज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब व 18 महीने तक अलग-अलग प्रदेश की जिलों में जेलों में बंद रहे।जेल से छूटने के बाद चंपतराय नगीना अपने घर वापस नहीं लौटे और 1980 में विश्व हिंदू परिषद में शामिल हो गए और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के लोगों के साथ मिलकर काम करते रहें।

रिपोर्ट ज़हीर अहमद बिजनौर

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button