मुजफ्फरनगर में वेलेंटाइन डे पर क्रांति शिवसेना की धमकी, किया लठ पूजन
मुज़फ्फरनगर में आगामी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे को लेकर क्रांति शिवसेना ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिसके चलते सोमवार को मुज़फ्फरनगर में क्रान्ति शिवसेना ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्रांति शिवसेना ने वेलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने बताया कि क्रांति शिवसेना द्वारा लठ पूजन कार्यक्रम इसलिए किया गया है। जो आने वाली 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता फैलाते है। लव जेहाद को बढ़ावा देते है, छेड़खानी करते है। उनको रोकने के लिए लठ पूजन का कार्यक्रम किया है। उनको सबक सिखाने के लिए नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व टीम तैयार की गई है। समझाने से जो नहीं मानेगा और वेलेंटाइन डे की आड़ में लव जेहाद फैलायेगा और छेड़खानी करने का प्रयास करेगा उसकी डंडो से खबर ली जाएगी। किसी ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और सार्वजानिक स्थलों पर अश्लीलता फ़ैलाने का प्रयास किया। किसी को जबरन ग्रीटिंग कार्ड या गुलाब का फूल देने का प्रयास किया | तो ऐसे लोगो को हम डंडे से सबख सिखायेगे। सभी होटलो और रेस्टोरेंट संचालको को पहले ही पत्र भेज कर बता दिया जायेगा कि अगर किसी ने भी 14 फरवरी की आड़ में अपने यहाँ अश्लीलता को बढ़ावा दिया। उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे उनको क्रांति शिवसेना के स्टाइल में समझाया जायेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4