शरजील इमाम के समर्थन में जेएनयू छात्रों ने लगाए नारे, शरजील के खिलाफ 6 राज्यो में केस दर्ज
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ 6 राज्यों में केस दर्ज किया गया है। बिहार असम अरुणाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली और मणिपुर में पुलिस ने छापेमारी भी कर दी है। सर जी अहमद ने भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जा रही है।
वही अब खबर है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र और जामिया के कुछ छात्रों ने शरजील इमाम के समर्थन में मार्च निकाला। सड़कों पर उतरे छात्रों ने शरजील को पीड़ित बताकर सरकार को घेरा। जेएनयू के छात्र शरजील पर देश विरोधी बातें करने का आरोप है। उसके खिलाफ देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि 27 जनवरी को जेएनयू में एक मार्च निकाला गया था और यह मार्च गंगा ढाबा से शुरू होकर साबरमती दावे और फिर चंद्रभागा तक गया था जिसमें प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी में कहा था कि सरजील इमाम जिंदाबाद सर जी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। इमाम के समर्थन में निकाले गए मार्च में एक विवादित वीडियो भी वायरल है, जिसमें जेएनयू की काउंसलर आफरीन फातिमा दिख रही हैं।