माँ के सामने युवक से बर्बरता.. सिर की 9 हड्डियां टूटीं…शरीर पर कई गहरे जख्म.. मौत, मामूली बात पर..

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाइक छू जाने की मामूली बात पर दबंगों ने 17 वर्षीय किशोर सुमित को इतनी बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुमित के सिर की नौ हड्डियां टूटी थीं और शरीर पर कई गहरे घाव थे। इस बर्बरता ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
मामूली विवाद पर जानलेवा हमला
घटना 24 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे की है। कल्याणपुर के नानकारी निवासी सुमित वाल्मीकि बाइक से किसी काम से घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक गलती से पड़ोसी गुड्डू के साले की बाइक से हल्की सी टकरा गई। इसी बात पर गुड्डू भड़क गया और सुमित को गालियां देने लगा।
लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा
सुमित किसी तरह घर पहुंचा और मां मंजू के साथ शिकायत लेकर गुड्डू के घर गया। लेकिन वहां गुड्डू और उसके साथियों ने मां-बेटे पर हमला बोल दिया। सुमित को लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने उसका सिर बार-बार दीवार पर पटका। सुमित मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खौफनाक खुलासा
परिजनों ने सुमित को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस और इलाके को हिला कर रख दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सुमित के सिर में 9 जगह हड्डियां टूटी थीं और शरीर पर 12 से अधिक गंभीर चोटें थीं।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि घटना के तीन दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुमित की मौत के बाद ही पुलिस ने आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला पहले हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज किया गया था, जिसे अब IPC की धारा 302 (हत्या) में बदला गया है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।