प्रशांत किशोर का PM Modi पर प्रहार, पहलगाम हमले पर दिया बयान हुआ Viral.. नितीश को भी लपेटा

जन स्वराज उद्घोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर गुरुवार को बिहार के बांका जिले के सिंचाई भवन पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भाजपा, नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। आतंकी हमलों से लेकर शराबबंदी, दलितों के अधिकार, पलायन और रोजगार तक कई मुद्दों पर प्रशांत किशोर ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

कश्मीर हमले पर बोले प्रशांत किशोर-

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रशांत किशोर ने कहा, “हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह पूरे देश की सुरक्षा का मामला है। अब यह एक राज्य या पार्टी का मसला नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। पिछले पांच साल से ऐसा लगने लगा था कि कश्मीर अब आतंक मुक्त हो गया है, लेकिन हालिया घटनाओं ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं।”

भाजपा पर आरोप-

“धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है भाजपा”

प्रशांत किशोर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आतंकी हमलों को धर्म से जोड़कर समाज में नफरत फैलाना चाहती है। उन्होंने कहा, “यह राजनीति देश को तोड़ने वाली है। भाजपा समाज में बंटवारे की आग लगाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। लेकिन देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है।”

नीतीश सरकार पर हमला-

उन्होंने नीतीश कुमार के शासन की आलोचना करते हुए कहा, “2006 में 50 लाख दलित परिवारों को जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक सिर्फ 2 लाख 34 हजार परिवारों को ही जमीन मिल पाई है। क्या ये है सुशासन?”

“दुकानें बंद, लेकिन होम डिलीवरी चालू”

प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून को भी दिखावा बताया। उन्होंने कहा, “राज्य में शराब की दुकानें तो बंद हैं, लेकिन हर गली में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। यह कानून अब सिर्फ कागजों पर है। हमारी सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।”

पलायन और बेरोजगारी पर चिंता

उन्होंने कहा, “बिहार से हर साल लाखों मजदूर आजीविका के लिए बाहर जाते हैं। यह राज्य के विकास में सबसे बड़ी रुकावट है। हमारी सरकार बनी तो स्थानीय उद्योग और सेवा क्षेत्रों को बढ़ावा देंगे, जिससे रोजगार यहीं मिलेगा और पलायन रुकेगा।”

प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर चुनावी प्रचार कर रहे हैं। इन रैलियों से जनता को कोई लाभ नहीं होता। जनता के पैसे का उपयोग जनता की जरूरतों पर होना चाहिए।”

जनता से की जागरूक वोटिंग की अपील

प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी। उन्हें समझना होगा कि कौन उनके हित में काम करेगा। मैं अपील करता हूं कि सभी वोटर अपने हक के लिए जागरूक होकर मतदान करें।”

Related Articles

Back to top button