UP ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तानी आतंकी, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे.. 30 वर्षों से था फरार

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 वर्षों से फरार चल रहे खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया है। मंगत सिंह प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का सक्रिय सदस्य था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी बुधवार देर रात नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।

खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में था शामिल

मंगत सिंह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के मझीटा का रहने वाला है। वह लंबे समय से खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। खुफिया एजेंसियों को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद ATS ने ट्रैक कर उसकी लोकेशन ट्रेस की और गाजियाबाद से उसे गिरफ्तार किया।

भाई था केसीएफ का सरगना, मुठभेड़ में हुआ था ढेर

गिरफ्तार मंगत सिंह का भाई संगत सिंह भी खालिस्तान कमांडो फोर्स का शीर्ष कमांडर था। 1990 में पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ में संगत सिंह को मार गिराया था। इसके बाद से मंगत सिंह भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था, लेकिन वह लगातार फरार रहा और पहचान छिपाकर अलग-अलग स्थानों पर रहता रहा।

आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता

एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मंगत सिंह की गिरफ्तारी खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी है। उसकी गतिविधियों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि उसके जरिए खालिस्तान समर्थक संगठनों के छिपे हुए एजेंडे और फंडिंग नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

गिरफ्तारी की जानकारी साझा करते हुए एटीएस ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि मंगत सिंह गाजियाबाद इलाके में छिपा है। इसके बाद नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगत सिंह को दबोच लिया। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button