देश के हर कोने में मातम! रुला देंगी अंतिम विदाई की यह दर्दनाक तस्वीरें.. CM Yogi से लिपटकर रोय पिता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को हमले में मारे गए अधिकतर मृतकों का अंतिम संस्कार उनके गृह जनपदों में किया गया, जहां शोक की लहर दौड़ गई। इन अंतिम यात्राओं में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से देश के इन वीर नागरिकों को अंतिम विदाई दी।
ताबूत से लिपटकर रो पड़ीं जेनिफर
मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा उनके वीणा नगर स्थित घर से शुरू होकर नंदा नगर चर्च पहुंची, जहाँ प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद उन्हें जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी जेनिफर ताबूत से लिपटकर रो पड़ीं और पिता की हालत भी बदहवास रही। श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं।
पिता की तस्वीर को लेकर चलती मासूम ‘असावरी’
संतोष जगदाले का पार्थिव देह पुणे स्थित उनके घर लाया गया। अंतिम यात्रा में उनकी बेटी असावरी सबसे आगे चल रही थीं, जो पूरे रास्ते अपने पिता की तस्वीर को लेकर चलती रहीं। भावुक माहौल में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
रास्ते भर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
छत्तीसगढ़ के दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा समता कॉलोनी से प्रारंभ होकर मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंची। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहे। रास्ते भर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे। उनकी पत्नी अंतिम यात्रा के दौरान बेहोश हो गईं।
ओडिशा के प्रशांत सतपथी का पार्थिव देह भुवनेश्वर पहुंचा
प्रशांत सतपथी का पार्थिव देह देर रात भुवनेश्वर पहुंचा, जहां आज सुबह अंतिम यात्रा निकाली गई। ओडिशा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा – ‘आपकी असफलता है’
राजस्थान के जयपुर निवासी नीरज उधवानी (33) का अंतिम संस्कार मोक्षधाम में किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। पत्नी आयुषी शव के पास हाथ जोड़कर रोती रहीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान एक महिला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा – “ये आपकी सरकार की असफलता है।” शेखावत ने हाथ जोड़कर मौन जवाब दिया।
कानपुर में CM योगी ने दी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि
कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर फूट-फूट कर रो पड़े। शुभम की पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा – “आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। इसका बदला लिया जाए।” सीएम योगी ने कहा – “यह हमला ताबूत पर आखिरी कील साबित होगा।”
भावनगर में पिता-पुत्र यतीशभाई और स्मितभाई परमार की साथ में अंतिम यात्रा
गुजरात के भावनगर में यतीशभाई परमार और उनके बेटे स्मितभाई परमार की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया।
बेंगलुरु में मंजूनाथ और भारत भूषण को श्रद्धांजलि
कर्नाटक के भारत भूषण के घर पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, मंजूनाथ को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने श्रद्धांजलि दी।
IB ऑफिसर मनीष रंजन, कौस्तुभ गणबोटे और अन्य मृतकों को दी गई अंतिम विदाई
बिहार के IB अधिकारी मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, और गुजरात के तीन अन्य मृतकों का भी पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्राओं में आमजन के साथ-साथ प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर के लोग भी शामिल हुए।
हर राज्य में शोक और आक्रोश, परिजनों की इंसाफ की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले ने देश को गहरा जख्म दिया है। हर राज्य में शोक और आक्रोश का माहौल है। शहीदों के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।