1 घंटे में निपटानी पड़ी यह शादी.. न दूल्हे ने शेरवानी पहनी और न ही दुल्हन ने लहंगा, वजह कर देगी आंखे नम

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार शाम को उस समय मातम छा गया, जब शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन के जीजा और फुफेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों को एक बेकाबू बस ने रौंद दिया। हादसे के वक्त वे बस को विवाह स्थल तक मार्ग दिखाने के लिए अंडरपास पर खड़े थे।
शादी की रस्में बनीं मजबूरी, सादगी में संपन्न हुआ विवाह
इस भयानक हादसे से शादी की रक्ष्मों के बीच मातम पसर गया। शादी संपन्न करवाना एक मजबूरी बन गई। जिसके चलते सात फेरे तो लिए गए लेकिन इस दौरान न तो दुल्हन ने लहंगा पहना और न ही दूल्हे ने शेरवानी। परिवार पर दुःख का पहाड़ ऐसा टूटा कि विवाह समारोह सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रह गया। एक घंटे के भीतर सादगी से विवाह की रस्में निभा दी गईं।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाश नगर निवासी हर्ष माथुर की शादी एटा जिले के नगला गलू निवासी नेहा से तय हुई थी। सोमवार को विवाह की सभी तैयारियां अंतिम चरण में थीं। नेहा का परिवार एटा से बस के माध्यम से आगरा के प्रकाश नगर स्थित मैरिज होम पहुंचने के लिए रवाना हुआ था।
जब बस प्रकाश नगर अंडरपास के पास पहुंची, तो दुल्हन के जीजा सतीश कुमार (निवासी धौर्रा, एत्मादपुर) और फुफेरा भाई अमोल बस को सही रास्ता दिखाने के लिए अंडरपास पर खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई बस अचानक बेकाबू हो गई और सीधे इन तीनों लोगों — सतीश, अमोल और सोनू — को रौंदते हुए निकल गई। सतीश और अमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ।
छत पर रखा टूल बॉक्स बना मौत की वजह
इस दर्दनाक हादसे की वजह बस की छत पर रखा टूल बॉक्स बना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की छत पर 15-20 लोग बैठे थे। जैसे ही बस अंडरपास के पास पहुंची, चालक को लगा कि ऊपर रखे टूल बॉक्स की ऊंचाई अंडरपास से टकरा सकती है। उसने ऊपर बैठे लोगों को नीचे उतार तो दिया, लेकिन जब बस आगे बढ़ी तो टूल बॉक्स अंडरपास के गर्डर से टकरा गया। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराते हुए तीन लोगों को कुचलती चली गई।
आरोपी बस चालक गिरफ्तार, FIR दर्ज
मृतक सतीश के बेटे अमन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हंसी-खुशी से सजे घर में पसरा मातम
दुल्हन की शादी तय कराने वाले सतीश की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। शादी के दिन घर के बाहर दहेज का सामान तक यूं ही पड़ा रह गया। दूल्हे के घर भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा।