घाटी की सुंदरता पर फिर बरसी गोलियां, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला.. 1 पर्यटक की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने एक दर्दनाक हमला कर पूरे देश को झकझोर दिया। दोपहर के समय सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में राजस्थान से आए एक पर्यटक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला तब हुआ जब घाटी सैलानियों से भरी हुई थी।

सेना की वर्दी में आए आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो आतंकी सेना की वर्दी पहनकर पर्यटकों के पास पहुंचे और एकाएक उन्होंने राजस्थान से आए एक पर्यटक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद दोनों हमलावर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जंगल की ओर फरार हो गए।

महिला ने फोन कर दी जानकारी: “मेरे पति के सिर में लगी गोली”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अनजान महिला ने एक न्यूज एजेंसी को फोन पर बताया, “मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग घायल हैं। कृपया मदद कीजिए।” इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घायलों की संख्या को लेकर विभिन्न स्रोतों में विरोधाभास है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 8 लोग घायल हुए हैं, वहीं कुछ सूत्र बताते है कि यह संख्या 12 तक हो सकती है।

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

उधर, घटना की सूचना मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें बैसरन घाटी पहुँच गई हैं। यह इलाका नॉन-मोटरेबल है, जिससे राहत और सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हेलिकॉप्टर के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: सभी दलों ने हमले की निंदा की

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “यह हमला निंदनीय है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महबूबा मुफ्ती (PDP प्रमुख) ने कहा, “यह कायराना हरकत न केवल कश्मीर की छवि को खराब करती है, बल्कि इंसानियत पर हमला है।”

रविंदर रैना (भाजपा नेता) ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को दोषी ठहराते हुए कहा, “इस क्रूरता का माकूल जवाब दिया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button