DGP Murder Case: पहले आंखो में डाली लाल मिर्च.. फिर चाकू से गोद दिया पूरा शरीर, पत्नी और बेटी..

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या से बेंगलुरु में सनसनी फैल गई है। रविवार को उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ हालत में पाया गया। इस मामले में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पत्नी मानसिक रोगी पाई गई हैं और उसी पर हत्या का शक है।
मिर्च पाउडर फेंका, फिर चाकू से किया हमला
पुलिस के मुताबिक, मृतक DGP ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद पल्लवी ने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। जब वह जलन से बेहाल हो गए, तो उन्होंने कई बार उनके ऊपर चाकू से वार कर उनकी जान ले ली। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पल्लवी ने हमले के बाद अपने एक परिचित को वीडियो कॉल कर कहा, “मैंने राक्षस को मार दिया है।”
घरेलू विवाद और मानसिक बीमारी बनी वजह?
सूत्रों का कहना है कि पल्लवी बीते 12 सालों से स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थीं। उनके और ओम प्रकाश के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिनमें जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद भी शामिल था। कुछ महीने पहले पल्लवी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
बेटा बोला- मां मानसिक रोगी हैं, पिता बंदूक लेकर घूमते थे
ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने मीडिया को बताया कि उनकी मां गंभीर मानसिक रोगों से जूझ रही थीं और डर के कारण अकसर कहती थीं कि उनके पति उन्हें मार सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता अकसर घर में बंदूक लेकर घूमते थे।
पुलिस जांच: हत्या में बेटी की भूमिका की भी जांच
हत्या के बाद पुलिस ने पल्लवी और कृति को 12 घंटे तक हिरासत में रखकर पूछताछ की। ओम प्रकाश के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले हैं। बेटे की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बेटी की क्या भूमिका रही।
2017 में हुए रिटायर
ओम प्रकाश बिहार के चंपारण के रहने वाले थे और भूविज्ञान में मास्टर डिग्रीधारी थे। 1981 बैच के IPS अधिकारी के रूप में उन्होंने कर्नाटक के DGP और IGP पदों पर कार्य किया। 2017 में रिटायर होने तक वे कई अहम विभागों में DIG के पद पर रह चुके थे।
गृह मंत्री का बयान: “जांच में सब कुछ सामने आएगा”
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि शुरुआती जांच में पत्नी पल्लवी का नाम सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।