बाल-बाल बचे CM Yogi.. हवा में अचानक डगमगाया हेलिकॉप्टर, इस एक गलती से हो सकता था बड़ा हादसा

सीएम योगी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी, कानपुर में अचानक की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बाल-बाल बचे, जब उनका हेलिकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा। हादसा उस समय हुआ जब वे कानपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। इसके बाद दोबारा सुरक्षित उड़ान भरी गई।

उड़ान भरते ही डगमगाया हेलिकॉप्टर

घटना रविवार शाम करीब 4:35 बजे की है। सीएम योगी मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का निरीक्षण करने के बाद हेलीपैड पहुंचे थे। हेलिकॉप्टर में बैठने के कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने 90 डिग्री मोड़ लिया लेकिन हेलिकॉप्टर जरूरत से ज्यादा मुड़ गया और असंतुलित हो गया। हेलिकॉप्टर जमीन से 15-20 फीट ऊपर था जब वह डगमगाने लगा।

पायलट की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

स्थिति बिगड़ते देख पायलट ने तुरंत फैन की स्पीड कम कर हेलिकॉप्टर को नीचे उतारा। जमीन को छूते ही हेलिकॉप्टर की दिशा को फिर से संतुलित किया गया और कुछ देर बाद सुरक्षित टेकऑफ किया गया।

मौके पर मौजूद लोगों में मची खलबली

घटना के समय मौजूद भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि सभी लोग दंग रह गए। “हमने पहली बार देखा कि सीएम का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर न उतरकर घास के मैदान में लैंड हुआ। उसके बाद सब कुछ सामान्य हुआ और हेलिकॉप्टर ने सफल उड़ान भरी।”

पहले भी हो चुकी है तकनीकी खराबी

यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी के विमान में खराबी आई हो। इससे पहले 26 मार्च को आगरा में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उनके विमान में तकनीकी समस्या आई थी। विमान को वापस लैंड करना पड़ा और वैकल्पिक विमान से यात्रा की गई।

Related Articles

Back to top button