यूपी में बेखौफ घूमते हैवान: 13 साल की नाबालिग दलित किशोरी के साथ दरिंदगी, CCTV Video आया सामने
UP में बहन-बेटियों की सुरक्षा के दावों की खुली पोल, आरोपी अब भी फरार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। नगला उदैया गांव में गुरुवार रात एक 13 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी को घर के बाहर से उठा कर गांव के बाहर बने देवस्थल के पीछे ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की गई। आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सोती बच्ची को उठा ले गया हैवान
पीड़िता गुरुवार रात अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर थे। रात करीब एक बजे आरोपी आया और बच्ची को जबरन उठाकर गांव से बाहर ले गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे रक्तरंजित हालत में छोड़कर फरार हो गया।
बदहवास हालत में लौटी बच्ची, परिजन सदमे में
घटना के बाद जब बच्ची किसी तरह बदहवास हालत में घर पहुंची, तो उसकी हालत देखकर परिजन सन्न रह गए। शुक्रवार सुबह पिता ने थाना खेरागढ़ पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
CCTV फुटेज में दिखा आरोपी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं
घटना के बाद गांव के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी पहले गांव की गलियों में घूमता और फिर बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता हुआ दिखाई देता है। इसके बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि तीन टीमें गठित कर जांच की जा रही है।
यूपी में बेखौफ घूमते हैवान: 13 साल की नाबालिग दलित किशोरी के साथ दरिंदगी, CCTV Video आया सामने https://t.co/oToXbtYCCf pic.twitter.com/PjRdU0HFus
— NewsNasha (@newsnasha) April 18, 2025
CCTV देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें -:
योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे खोखले?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अक्सर महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट नजर आती है। आए दिन राज्य में महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की खबरें सामने आ रही हैं। ये घटनाएं दिखाती हैं कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं:
- क्या बुलडोजर एक्शन सिर्फ दिखावे और चुनिंदा मामलों तक सीमित है?
- क्या एनकाउंटर नीति सिर्फ अल्पसंख्यकों तक ही सीमित रह गई है?
- क्या महिला सुरक्षा सिर्फ पोस्टर और विज्ञापनों तक सिमट कर रह गई है?