बिपिन रावत का बड़ा बयान, अमेरिका की तर्ज पर भारत को ख़त्म करना होगा आतंकवाद
भारत के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने आतंकवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बिपिन रावत ने भारत से आतंकवाद खत्म करने की सलाह दी है। बिपिन रावत ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा
कि अमेरिका की तरह ही आतंकवाद को खत्म करना होगा। जब तक आतंकियों को फंड मिलना बंद नहीं होगा तब तक इसे खत्म नहीं किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने कहां हमें आतंकवाद को खत्म करना होगा। यह ठीक उसी तरह किया जा सकता है जैसा अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद किया था। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ने का फैसला किया ऐसा करने के लिए आपको आतंकवादियों को अलग-थलग करना जरूरी होगा जो भी आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है उसके खिलाफ हमें एक्शन लेना ही होगा।