बांग्लादेश में सरस्वती पूजा पर हुआ विवाद, चुनाव आयोग के घेराबंदी की नौबत

भारत में सरस्वती पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाई जाती है। वहीं इस त्योहार को बांग्लादेश में भी काफी धूम धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार बांग्लादेश में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद हो गया है। बांग्लादेश के हाई कोर्ट में एक याचिका आई थी जिसमे सरस्वती पूजा कि वजह से निकाय चुनावी की तारीख बदलने के लिए कहा गया था लेकिन अब ये याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।

बता दें कि बांग्लादेश में सरस्वती पूजा के दौरान 2 निकाय चुनाव होने हैं। जिसकी तारीख बदलने की मांग की गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह याचिका बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समाज के लोगो ने डाली थी। हाई कोर्ट बेंच के जस्टिस जेबीएम हसन और जस्टिस एमडी खैरुल आलम ने मंगलवार को याचिका की सुनवाई करने के बाद राज्य और चुनाव आयोग को आदेश जारी किया। हाई कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता गुस्से में आ गए। जिसके कुछ ही देर में शाहबाग इलाके में सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर जुट गए और प्रदर्शन करने लग गए। साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग की चुनाव कि तारीख बदलने का एक दिन का वक़्त दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर चुनाव आयोग बुधवार दोपहर 12 बजे तक हमारी मांगें नहीं मानता है तो हम आयोग की घेराबंदी कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button