पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को इसलिए लागू नहीं कर रही है क्योंकि केंद्र की योजनाओं में उन्हें न कट मिलता है, सिंडिकेट काम करता है। पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार अपने फायदे के लिए कोई केंद्र की कोई योजना लागू नहीं कर रही है। यहां तक पश्मिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं है।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी एक के बाद एक ममता सरकार पर निशाने साधे। मोदी ने कहा कि वो यहां कि जनता को बखूबी जानते हैं। यहा के लोगों को इन योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है जो कि सरासर गलत है। साथ कहा कि पश्चिम बंगाल के जिन बेटों-बेटियों ने राज्य के लिए आवाज उठाई है, उनका विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।