अलीगढ़ के सिनेमाघरों में छपाक न लगने पर भड़के सपा कार्यकर्ता
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर बहुत बवाल हुआ लेकिन फिर भी यह मूवी आज के दिन रिलीज हुई। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में बेहद शानदार किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म को कांग्रेस के राज्यों में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री चलाया गया। वही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को यह फिल्म मुफ्त में दिखाई। लेकिन यह फिल्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नहीं लगाई गई। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बौखला गए और उन्होंने इस चीज का विरोध किया। सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि छपा एक अच्छी फिल्म है और इस फिल्म को अलीगढ़ में भी लगना चाहिए।
उसके साथ साथ सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने पक्षपात की तारीफ की है और उनका कहना यह है कि जो अखिलेश यादव है वही असल में हीरो है और छपाक फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की भी तारीफ की है साथ ही सपा कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के हर हिस्से में इस फिल्म को सफलता मिलनी चाहिए।